सुपरहिट यशस्वी..IPL में रच डाला इतिहास, 7वीं जीत के साथ RR ने बनाया धांसू रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई. सोमवार (22 अप्रैल) को आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान की टीम ने 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. उसके लिए यशस्वी जायसवा

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई. सोमवार (22 अप्रैल) को आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान की टीम ने 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंद पर नाबाद 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के लगाए. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को जीत लिया. संजू सैमसन 28 गेंद पर 38 रन बनाकर नॉटआउट रहे. जोस बटलर ने 25 गेंद पर 35 रन बनाए.

यशस्वी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड यशस्वी ने इस मैच में शतक लगाकर आईपीएल में इतिहास रच दिया. वह 23 साल की उम्र पूरी होने से पहले टूर्नामेंट में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यशस्वी ने पिछले साल वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ 124 रन बनाए थे. तब उनकी उम्र 21 साल 123 दिन थी. अब जयपुर में नाबाद 104 रन बना डाले. उन्होंने आईपीएल में अपना दूसरा शतक 22 साल 116 दिन की आयु में लगाया.

ये भी पढ़ें: IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

यशस्वी ने मुंबई के खिलाफ अपना दूसरा शतक लगाया. वह एक टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. इस मामले में केएल राहुल पहले स्थान पर हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं. क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2, विराट कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ 2, डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं. जोस बटलर ने कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 2-2 शतक जड़े हैं. अब इस लिस्ट में यशस्वी भी शामिल हो गए.

THAT moment!

Jaipur is treated with a Jaiswal special!

Scorecard https://t.co/Mb1gd0UfgA#TATAIPL | #RRvMI | @ybj_19 pic.twitter.com/i0OvhZKtGI

— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2024

राजस्थान ने हासिल की खास उपलब्धि राजस्थान की टीम आईपीएल इतिहास में शुरुआती आठ मैचों में सात मैच जीतने वाली पांचवीं टीम बन गई. सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने 2010 में यह उपलब्धि हासिल की थी. पंजाब किंग्स ने 2014, चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2019 और गुजरात टाइटंस ने 2022 में ऐसा किया था. इनमें से सिर्फ गुजरात की टीम ही उस सीजन में चैंपियन बन पाई थी.

ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने टी20 में किया कमाल, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

होमग्राउंड को बनाया किला

राजस्थान ने इस सीजन में अपने होमग्राउंड के किले में तब्दील कर दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उसने इस सीजन में पांच मैच खेले हैं. इस दौरान चार मुकाबलों में जीत हासिल की है. सिर्फ एक मैच में राजस्थान की टीम हारी थी. पिछले साल यह रिकॉर्ड पूरी तरह अलग था. 2023 में जयपुर में राजस्थान की टीम यहां पांच में से चार मैच हारी थी. उसे सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली थी.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं से पहले देना होगा हैंडराइटिंग का नमूना, मई और जून महीनों में होना है एग्जाम

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अब अभ्यर्थियों के लिए हैंडराइटिंग का नमूना देना आवश्यक किया है। मई और जून महीनों में असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now